संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज एक प्रस्ताव पारित कर उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।यह प्रस्ताव अमेरिका के द्वारा लाया गया था,जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाने के साथ हीं वहां के निवेश को भी सीमित करने कि कोशिश की है।
सुरक्षा परिषद की ओर से उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए प्रतिबंधों का असर उसके तीन अरब डॉलर राजस्व वाले वार्षिक निर्यात कारोबार पर पड़ेगा। उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों के बाद कोरियाई प्रांत में गहराते गतिरोध को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उत्तर कोरिया पर कड़े निर्यात प्रतिबंध लगा दिए गए है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद से नॉर्थ कोरिया के खिलाफ उठाया गया यह पहला कदम है।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया पर वर्ष 2006 में पहली बार परमाणु परीक्षण करने के बाद से लेकर अब तक सातवीं बार प्रतिबंध लगाए गए है। हालांकि इन प्रतिबंधों से उत्तर कोरिया के व्यवहार पर कोइ असर नहीं हुआ है ।