यूपी इलेक्शन : पहले चरण में 231 करोड़पति उम्मीद्वार, पढ़िए किस पार्टी के कैंडिडेट सबसे अमीर

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी, बीएसपी हों या एसपी-कांग्रेस गठबंधन, सब गरीबों का हितैषी होने का दावा करते हैं लेकिन इन पार्टियों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के हलफनामे कुछ और भी कह रहे हैं।अकेले पहले चरण में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों में से 231 करोड़पति हैं। खुद को गरीबों का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी होने का दावा करने वाली बीएसपी इस मामले में सबसे आगे है। पहले चरण में बीएसपी के 52 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। इसके बाद नंबर आता है एसपी-कांग्रेस गठबंधन का। गठबंधन के 44 करोड़पति मैदान में है जबकि बीजेपी के 37 और राष्ट्रीय लोकदल(आरएलडी) के 31 उम्मीद्वार करोड़पति हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगी का फैसला: गावों को 18 घंटे और शहरो को 24 घंटे मिलेगी बिजली

पहले चरण की चुनावी जंग में उतरने वाले सबसे अमीर प्रत्याशी हैं आरएलडी के शैलेंद्र सिंह, जिनकी संपत्ति 38.04 करोड़ रुपए है। शैलेंद्र सिंह बागपत जिले के छपरौली से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद इस लिस्ट में बीएसपी के तीन कैंडिडेट हैं। मुरादनगर से बीएसपी प्रत्याशी सुधन कुमार की संपत्ति 33.30 करोड़ रुपये है, मेरठ(दक्षिण) से हाजी मो. याकूब कुरैशी की संपत्ति 28.72 करोड़ और गढ़मुक्तेश्वर से बीएसपी कैंडिडेट प्रशांत चौधरी 26.57 करोड़ की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर हैं। इस चरण में टॉप 5 की लिस्ट में आखिरी कैंडिडेट समाजवादी पार्टी से हैं। सिकंदराबाद से एसपी कैंडिडेट राहुल यादव की कुल संपत्ति 22.78 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल यादव का फिर छलका दर्द, कहा- गलत काम का विरोध पड़ा महंगा

जब बीएसपी के करोड़पति कैंडिडेट हाजी याकूब कुरैशी से पूछा गया कि जब पार्टी खुद को दलितों का प्रतिनिधित्व करने वाला होने का दावा करते हैं तो इतने सारे करोड़पतियों को चुनावी मैदान में उतारने का क्या अर्थ है… तो वह बोले, ‘पार्टी निश्चित रूप से दलितों की हितैषी है लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी वही चेहरे हो सकते हैं जो चर्चित हैं और जिनका लोगों से सीधे तौर पर जुड़ाव है। यही वजह है कि टिकट देते समय उनकी संपत्ति को नजरअंदाज किया गया। सत्ता में आने के बाद सभी प्रत्याशी गरीबों के लिए काम करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  चप्पल उतारने वाली तस्वीर पर मायावती की सफ़ाई, कहा ‘मेरा घर मंदिर की तरह है जो भी आएगा चप्पल उतार कर आएगा’

अगले पेज पर पढ़िए – यहां नहीं हैं एक भी करोड़पति उम्मीद्वार

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse