बिग बॉस सीजन 10 जीतकर मनवीर गुर्जर ने आम लोगों के साथ साथ सलमान का दिल भी जीत लिया था लेकिन अब उनके एक के बाद एक झूठ सामने आ रहे हैं। ट्राईसिटी टुडे नाम की वेबसाइट के मुताबिक वो पहले से शादीशुदा है। सिर्फ इतना ही नहीं उनकी 5 साल की एक बेटी भी है। उन्होंने और उनके परिवार ने मिलकर ये बात पूरे देश से छिपाई।
मनवीर ने अपनी सिंप्लिसिटी और ईमानदार दोस्ती के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी, और शो जीता लेकिन अब जो उनकी वीडियोज़ वायरल हो रही हैं उन्हें देखकर तो यही लगता है कि उन्होने भारत की जनता को ही नहीं बल्कि बिग बॉस के साथ भी विश्वासघात किया है। आप ये वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे और आपकोभी यकीन नहीं होगा कि ये वही मनवीर गुर्जर है जिसके घर में शांत और मज़ाकिया अंदाज़ को देखकर अपने वोट दिया था।
इस वीडियो में मनवीर अपने दोस्तों के साथ हैं जिसमें वो बोल रहे हैं, “गोबर टट्टी के….. बहन के भो***(दोस्त: तेरी बहन के…) तम भिड़े हो के और सू…देख ये 5 टाकें लगें हैं(अपनी आइब्रो की ओर इशारा करते हुए)… तेरी मां की***(दोस्त: अरे टांके क्या करें, तूने देश में गुर्जरों की…)!”
#bb10 #manveergujjar oh my god! Bhai ko samjha do ab ye public figure hai… #bigboss pic.twitter.com/ZQdBDeq5DK
— rsmehra 💻💪🍔 (@ramsinghmehra) January 31, 2017
इसके अलावा और भी कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। क्लिक कर देखें-