कोबरापोस्ट की खबर का असर: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश – पढ़िए क्या है मामला

0
कोबरापोस्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोबरापोस्ट ने अपने ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर इंडिया न्यूज़ के साथ मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा किया था कि कैसे रेलवे स्टेशनों वेंडरों को दिए जाने वाले ठेंकों में माफ़िया राज चलता है। कोबरापोस्ट ने इस बात का भी खुलासा किया था कि रेलवे स्टेशनों पर रोज कुछ रुपयों की रंगदारी देकर अवैध वेंडर नियुक्त किए जाते हैं और और कैसे वो अवैध वेंडर नकली पानी की बोतलें और खराब खाना यात्रियों को अधिक कीमत पर बेचते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पहले भी गुपचुप तरीके से होते रहे हैं सर्जिकल स्ट्राइक

कोबरापोस्ट के इस खुलासे के बाद रेल मंत्रालय की नींद टूटी है और रेल मंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

कोबरापोस्ट और इंडियान्यूज़ का ये खुलासा करोड़ों रेल यात्रियों की सेहत से जुड़ा है। उनके साथ रोजाना होने वाले खिलवाड़ से जुड़ा है। जिस रेल में आप सफर करते हैं, कैसे वहां कदम-कदम पर मौत बांटी जा रही है। आप उस मौत को अपने ही पैसों से खरीद भी रहे हैं। कहीं 20 रुपए देकर, कहीं 10 रुपये देकर। अपने स्टिंग ऑपरेशन में हमने आपको बताया हैं कि कैसे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक वेंडर माफिया आपस में बेच लेते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पटना इंदौर ट्रेन हादसा: रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

कानून ताक पर रखकर रेलवे और रेलवे प्लेटफॉर्म पर कहीं का खाना कहीं का पानी बेचा जाता है। अधिकारियों की साठ-गांठ से स्टेशन तथाकथित रुप से बिक जाते हैं।इतना ही नहीं जहां कानूनन रेल नीर बिकना चाहिए वहां किसी भी ब्रांड का पानी बेचा जाता है।

इंडिया न्यूज़ और कोबरा पोस्ट की टीम की तहकीकात के दौरान सूत्रों ने हमें ये भी बताया कि स्टेशन बिके हुए हैं। बाद में इसकी तरफ रेलवे के पुराने अधिकारियों ने भी इशारा किया। जिन्होंने ईमानदारी से अपनी पूरी जिंदगी रेलवे के लिए खपाई है। वो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि ये मिलीभगत से होता है। लेकिन साथ में वो रेलवे में स्टॉफ की कमी का रोना भी रोते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सेना पर आतंकी हमले: 2016 में देश ने खोए सबसे ज्यादा जवान

अगले पेज पर देखिए – कोबरा पोस्ट और इंडिया न्यूज़ के खुलासे का पूरा वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse