कोबरापोस्ट ने अपने ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर इंडिया न्यूज़ के साथ मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन में इस बात का खुलासा किया था कि कैसे रेलवे स्टेशनों वेंडरों को दिए जाने वाले ठेंकों में माफ़िया राज चलता है। कोबरापोस्ट ने इस बात का भी खुलासा किया था कि रेलवे स्टेशनों पर रोज कुछ रुपयों की रंगदारी देकर अवैध वेंडर नियुक्त किए जाते हैं और और कैसे वो अवैध वेंडर नकली पानी की बोतलें और खराब खाना यात्रियों को अधिक कीमत पर बेचते हैं।
कोबरापोस्ट के इस खुलासे के बाद रेल मंत्रालय की नींद टूटी है और रेल मंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
कोबरापोस्ट और इंडियान्यूज़ का ये खुलासा करोड़ों रेल यात्रियों की सेहत से जुड़ा है। उनके साथ रोजाना होने वाले खिलवाड़ से जुड़ा है। जिस रेल में आप सफर करते हैं, कैसे वहां कदम-कदम पर मौत बांटी जा रही है। आप उस मौत को अपने ही पैसों से खरीद भी रहे हैं। कहीं 20 रुपए देकर, कहीं 10 रुपये देकर। अपने स्टिंग ऑपरेशन में हमने आपको बताया हैं कि कैसे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक वेंडर माफिया आपस में बेच लेते हैं।
कानून ताक पर रखकर रेलवे और रेलवे प्लेटफॉर्म पर कहीं का खाना कहीं का पानी बेचा जाता है। अधिकारियों की साठ-गांठ से स्टेशन तथाकथित रुप से बिक जाते हैं।इतना ही नहीं जहां कानूनन रेल नीर बिकना चाहिए वहां किसी भी ब्रांड का पानी बेचा जाता है।
इंडिया न्यूज़ और कोबरा पोस्ट की टीम की तहकीकात के दौरान सूत्रों ने हमें ये भी बताया कि स्टेशन बिके हुए हैं। बाद में इसकी तरफ रेलवे के पुराने अधिकारियों ने भी इशारा किया। जिन्होंने ईमानदारी से अपनी पूरी जिंदगी रेलवे के लिए खपाई है। वो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि ये मिलीभगत से होता है। लेकिन साथ में वो रेलवे में स्टॉफ की कमी का रोना भी रोते हैं।
अगले पेज पर देखिए – कोबरा पोस्ट और इंडिया न्यूज़ के खुलासे का पूरा वीडियो