स्मृति ईरानी ने इसी नौजवान से कहा था ग्रामर सीख लो, अब बर्ड-डे विश किया तो मिला ये जवाब

0
स्मृति ईरानी

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। खासतौर पर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर। गुरुवार को उन्होंने एक ऐसे शख्स को बर्थ डे विश किया, जो न तो राजनेता है, न अभिनेता। वो कोई बड़ा कारोबारी है और ना ही जाना-पहचाना चेहरा, लेकिन स्मृति ईरानी ने उसे जन्मदिन की बधाई दी। वो भी बड़े ही दिलचस्प अंदाज में..

सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर ये सरल पटेल है कौन ? अगर ये एक आम छात्र है तो केन्द्रीय मंत्री ने इस विश करने की दरियादिली क्यों दिखाई ? तो इसके पीछे एक मजेदार कहानी छिपी हुई है। दरअसल सरल पटेल पहली बार उस समय चर्चा में आए थे, जब जून महीने में टि्वटर पर बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के ‘DEAR’ शब्द पर आपत्ति जताने के बाद स्मृति ईरानी की काफी खिंचाई हुई थी। इसी विवाद में सरल पटेल ने भी एक ट्वीट किया था।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह के 'फ्रीडम ऑफ स्पीच' वाले ट्वीट पर केजरीवाल का करारा जवाब

 

उनके इस ट्वीट में व्याकरण की गलती होने के कारण स्मृति ईरानी ने उन्हें कहा था,”Grammar theek karo beta”

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटर जहीर खान ने की 'चक दे इंडिया' की हिरोइन सागरिका घाटगे से सगाई

 

गुरुवार को सरल का जन्मदिन था। कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए पूछा था कि क्या उन्हें आंटी “स्मृति ईरानी” ने भी विश किया या नहीं। हालांकि कुछ समय बाद उनकी यह ख्वाहिश भी पूरी हो गई और केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट करते हुए सरल को जन्मदिन की बधाई दी। स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, “Birthday greetings @SaralPatel007, blessings from Auntyji” (जन्मदिन मुबारक सरल पटेल, आंटी की तरफ से शुभकामनाएं)”।

इसे भी पढ़िए :  वेंकैया नायडू होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

 

इसका फौरन रिप्लाइ करते हुए सरल पटेल ने कहा कि यह शिष्ट राजनीति है। मैं ‘आंटीजी’ का ‘बेटा’ कहलाकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।