केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। खासतौर पर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर। गुरुवार को उन्होंने एक ऐसे शख्स को बर्थ डे विश किया, जो न तो राजनेता है, न अभिनेता। वो कोई बड़ा कारोबारी है और ना ही जाना-पहचाना चेहरा, लेकिन स्मृति ईरानी ने उसे जन्मदिन की बधाई दी। वो भी बड़े ही दिलचस्प अंदाज में..
सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर ये सरल पटेल है कौन ? अगर ये एक आम छात्र है तो केन्द्रीय मंत्री ने इस विश करने की दरियादिली क्यों दिखाई ? तो इसके पीछे एक मजेदार कहानी छिपी हुई है। दरअसल सरल पटेल पहली बार उस समय चर्चा में आए थे, जब जून महीने में टि्वटर पर बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के ‘DEAR’ शब्द पर आपत्ति जताने के बाद स्मृति ईरानी की काफी खिंचाई हुई थी। इसी विवाद में सरल पटेल ने भी एक ट्वीट किया था।
@smritiirani Madam, Had you went to college/University you would know that its a common practice to address ppl as “Dear”. @AshokChoudhaary
— ‘Beta’ Saral (@SaralPatel007) June 14, 2016
उनके इस ट्वीट में व्याकरण की गलती होने के कारण स्मृति ईरानी ने उन्हें कहा था,”Grammar theek karo beta”
Grammar theek karo beta https://t.co/shpoOlnnEf
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 14, 2016
गुरुवार को सरल का जन्मदिन था। कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए पूछा था कि क्या उन्हें आंटी “स्मृति ईरानी” ने भी विश किया या नहीं। हालांकि कुछ समय बाद उनकी यह ख्वाहिश भी पूरी हो गई और केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट करते हुए सरल को जन्मदिन की बधाई दी। स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, “Birthday greetings @SaralPatel007, blessings from Auntyji” (जन्मदिन मुबारक सरल पटेल, आंटी की तरफ से शुभकामनाएं)”।
Birthday greetings @SaralPatel007 , blessings from Auntyji 🙂
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 8, 2016
इसका फौरन रिप्लाइ करते हुए सरल पटेल ने कहा कि यह शिष्ट राजनीति है। मैं ‘आंटीजी’ का ‘बेटा’ कहलाकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।
This is politics with grace! Something which truly makes me proud to be a ‘Beta’ of ‘Dear’ Auntyji. #Respect https://t.co/nIMXCnISWs
— ‘Beta’ Saral (@SaralPatel007) December 8, 2016