Use your ← → (arrow) keys to browse
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कई बार लोगों की ट्विटर के जरिये लोगों की मदद करती कर चुकी हैं, लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब किसी ने सुषमा पर मदद न करने का आरोप लगाया है। दरअसल बैंकॉक की रहने वाली गीतिका अग्रवाल की सास शशि अग्रवाल को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन बीच में ही प्लेन क्रैश हो गया और पायलट की मौत हो गयी।
गीतिका ने ट्विटर पर लिखा- “वह हमारी मदद के लिए मां को एयरलिफ्ट करने आए थे लेकिन आप ने (सुषमा स्वराज) हमारे लिए कुछ नहीं किया।” दरअसल को 6 मार्च को शशि अग्रवाल को बैंकॉक से मेदांता अस्पताल लाया जा रहा था। इस दौरान एयर एंबुलेंस ने आग पकड़ ली और बैंकॉक से करीब 730 किलोमीटर दूर नाखोन पाथोम एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग हुई। सुषमा स्वराज ने इस संबंध में ट्वीट भी किया था।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बाकी की खबर
Use your ← → (arrow) keys to browse