गौरतलब है कि गीतिका, उनके पति रचित और ससुर राकेश पिछले एक महीने से शशि को एयरलिफ्ट करने के लिए प्रयास कर रहे थे, साथ ही उन्होने वित्तीय मदद के लिए भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मदद की गुहार लगाई।
गीतिका ने फरवरी में सुषमा स्वराज से मदद की अपील करते हुए ट्वीट किया था लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद परिवार ने ‘मदद’ पोर्टल पर मदद की अपील की। लेकिन इस पर उन्हें सिर्फ एयर एंबुलेंस के खर्च के बारे में बताया गया। गीतिका ने बताया कि वह मरीज को भारत वापस लाना चाहती थी, लेकिन सामान्य फ्लाइट में यह संबंव नहीं था क्योंकि उनको लगातार ऑक्सीजन की जरुरत थी।
The Air Ambulance of Medanta Hospital with five member crew caught fire and crashlanded near Bangkok. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 6, 2017
Our Mission has just informed me that we have lost pilot of the Air Ambulance Arunaksha Nandy. /3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 6, 2017
The injured were shifted to Bangkok Hospital by Army helicopters./2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 6, 2017