मां के इलाज के लिए नहीं मिली मदद तो बच्चों ने सुषमा स्वराज को लताड़ा, कहा- आप ने कुछ नहीं किया

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौरतलब है कि गीतिका, उनके पति रचित और ससुर राकेश पिछले एक महीने से शशि को एयरलिफ्ट करने के लिए प्रयास कर रहे थे, साथ ही उन्होने वित्तीय मदद के लिए भारतीय दूतावास और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मदद की गुहार लगाई।
गीतिका ने फरवरी में सुषमा स्वराज से मदद की अपील करते हुए ट्वीट किया था लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद परिवार ने ‘मदद’ पोर्टल पर मदद की अपील की। लेकिन इस पर उन्हें सिर्फ एयर एंबुलेंस के खर्च के बारे में बताया गया। गीतिका ने बताया कि वह मरीज को भारत वापस लाना चाहती थी, लेकिन सामान्य फ्लाइट में यह संबंव नहीं था क्योंकि उनको लगातार ऑक्सीजन की जरुरत थी।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश से 22 समझौतों पर हस्ताक्षर, भारत देगा 450 करोड़ डॉलर का कर्ज