बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि प्रियंका गांधी एक सुंदर महिला जरूर हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं बीजेपी में हैं जिनको चुनाव प्रचार में लगाया जा सकता है। उन्होंने बीजेपी नेता और मंत्री स्मृति ईरानी को प्रियंका गांधी से ज्यादा सुंदर बताया है।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए विनय कटियार ने कहा, ‘प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं। अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं। हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है। वह उनसे कहीं ज्यादा भाषण देती हैं।’
राम मंदिर के बारे में, विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर जरूर बनेगा और इसे बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। विनय कटियार ने कहा, ‘हाई कोर्ट ने हमारे पक्ष में निर्ण दिया है। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी हमारे पक्ष में आएगा। अगर मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं आता है तो संसद में कानून बनाने से लेकर आंदोलन करने तक के सारे रास्ते अपनाएंगे, लेकिन राम मंदिर जरूर बनाएंगे।’
बाहरी बनाम यूपी के बेटों के सवाल पर विनय कटियार ने कहा, ‘अखिलेश यादव को सोनिया गांधी से जाकर पूछना चाहिए कि बाहरी कौन है। उसके बाद अखिलेश और राहुल गांधी को समझ में आ जाएगा। पूरा देश जानता है कि सोनिया गांधी विदेशी महिला है और इटली की रहने वाली है।’