जाम खुलवाने गये दारोगा को बच्ची ने कहा, ‘चुप रहिये नहीं तो सस्पेंड करवा देंगे’

0
कैथल
फाईल फोटो

कैथलः हरियाणा में 10वीं वोर्ड का रिजल्ट आने के बाद छात्राओं ने रिजल्ट का विरोध करना शुरु कर दिया। रिजल्ट जारी करने में हरियाणा शिक्षा विभान घोर लापरवाही सामने आई है। कई छात्राओ को विषय में महज 3 अंक दिये गये है। जिसको लेकर छात्राओं ने गुरुवार को भी दोबारा रिजल्ट की खामियों को लेकर सुबह जाम लगा दिया। इससे पहले बुधवार को छात्राओं ने दोपहर के समय जाम लगाया था। और पुलिस अधिकारियों ने तब भी जाम खुलवाने की कोशिश की थी, तब भी अपने हक़ के लिए बच्चियों के तेवर तीखे थे।

इसे भी पढ़िए :  गुड़गांव, पानीपत में होनवाला पहलवान खली का शो रद्द

आपको बता दे कि गुरुवार की सुबह-सुबह जाम लगाया था। हालांकि जाम को खुलवाने के लिए एएसआई शमशेर वहा पहुंचे छात्राओं को समझाने के लिए तो एक छात्रा ने कहा कि ऐसे कैसे जाम खोल दें, आप चुप रहिए, नहीं तो हम आपको सस्पेंड करवा देंगे। एएसआई भी ये बाद सुनकर हैरान रह गये। उन्होंने साथी कर्मचारियों से कहा कि ये देखो भाई छोटी सी छोरी सस्पेंड करवाने की बात कह रही है।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने शहीद के परिजनों को दिया दिवाली तोहफा, सरकारी नौकरी और 50 लाख रु

एएसआई ने गर्वनमेंट कन्या स्कूल में पहुंचकर प्रिंसिपल से इस बारे में बात की तो स्कूल के टीचरों तक ये बात पहुंची इसकी चर्चा की और इस बात पर सभी बच्चों की नादानी पर सभी खूब हंसे।

इसे भी पढ़िए :  पानीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 लोगों की मौत!