भारत लौटी उजमा, पाकिस्तान में बंदूक की नोंक पर जबरन कराई गई थी शादी

0
उजमा
Source: Dainik Bhaskar

पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुईं भारतीय महिला उजमा स्वदेश लौट आई हैं। बुधवार को उन्हें इस्लाबाद हाई कोर्ट ने भारत लौटने की मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद वो वाघा बोर्डर से अपने वतन वापस लौट आईं हैं। घर वापसी पर बेहद खुश उजमा ने देश की धरती को चूमकर सलाम किया। उजमा की वापसी पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर उजमा का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, ‘उजमा, भारत की बेटी का अपने घर में स्वागत है। तुम्हें जिन तकलीफों से गुजरना पड़ा, उसके लिए मैं माफी चाहती हूं।’

बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद उजमा की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया था। अदालत ने फैसला दिया था कि उजमा भारत वापस जा सकती हैं। साथ ही, पाकिस्तान पुलिस को भी कोर्ट की ओर से निर्देश मिला था कि वह उजमा को वाघा सीमा तक सुरक्षित पहुंचाए। उजमा का मामला उस समय सामने आया, जब उसके पति ताहिर ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास उजमा को अपने परिसर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। ताहिर का कहना था कि वह और उजमा वीज़ा लेने के लिए दूतावास गए थे। इसके बाद उजमा ने आरोप लगाया कि ताहिर से उसकी जबरन शादी करवाई गई थी।

उजमा ने आरोप लगाया था कि ताहिर ने उसे अपने परिवार से मिलने के लिए पाकिस्तान बुलाया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसे शादी के लिए मजबूर किया गया। उजमा के मुताबिक, बंदूक की नोंक पर डरा-धमकाकर जबरन उसकी शादी कराई गई। उजमा ने यह भी कहा कि निकाहनामे पर भी उससे जबरन दस्तखत कराया गया। मामला बढ़ने के बाद से उजमा इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में ही रह रही थीं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट द्वारा इस मामले पर अंतिम फैसला सुनाए जाने से पहले ताहिर ने कहा था कि उसे एक बार अकेले में उजमा से मिलने की इजाजत दी जाए, लेकिन उजमा इसके लिए राजी नहीं हुईं।

इसे भी पढ़िए :  परवेज मुशर्रफ की चेतावनी, 'हमें भूटान-नेपाल ना समझे भारत, पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान'