हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, बाल बाल बचें महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस

0
हेलिकॉप्टर

मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए। लातूर में उनका हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। हालांकि, इस हादसे में सीएम और हेलिकॉप्टर सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। फडणवीस ने ट्वीट करके अपने ठीक होने की जानकारी दी है। फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि दुर्घटना की वजह क्या है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, टेक्निकल खामी की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करवाई।


खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के सिर्कोस्की कंपनी के VT-CMM हेलिकॉप्टर ने दक्षिणी लातूर से दोपहर 12 बजे के करीब उड़ान भरी। हेलिकॉप्टर में दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग सवार थे। उड़ान के बाद पायलट को हवा के पैटर्न में बदलाव महसूस हुआ। पायलट ने वापस लैंड करने का फैसला किया। लैंड करते वक्त हेलिकॉप्टर तारों से उलझ गया। इससे चॉपर को खासा नुकसान पहुंचा। सौभाग्य से किसी भी शख्स को कोई चोट नहीं आई। सीएम के साथ हेलिकॉप्टर में उनके ओएसडी प्रवीण परदेसी भी मौजूद थे। हेलिकॉप्टर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें सामने आई हैं। जानकार मानते हैं कि हेलिकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई से नीचे नहीं गिरा, इसलिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। हादसा होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़िए :  पिथौरागढ़ में बादल फटा, 4 की मौत, सेना के 8 जवान लापता