अब सत्येंद्र जैन की छुट्टी करने की तैयारी में हैं केजरीवाल !

0
सत्येंद्र
फोटो साभार

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार जल्द भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से बाहर कर सकती है। इस पर कयास लगने शुरू हो गए हैं। खासतौर से तब जब तीन दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 100 प्रतिशत दवाओं की उपलब्धताओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जगह सीधे चीफ सेक्रटरी को तलब किया। सूत्रों की मानें तो अब दिल्ली सरकार अपनी छवि बनाए रखने के लिए फिलहाल सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है।

इसे भी पढ़िए :  'आप' की और बढी मुश्किलें, सोमनाथ भारती के खिलाफ हुआ एफआईआर

आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कुछ दिनों से सत्येंद्र जैन को लेकर जो विवाद चल रहा है, उससे कहीं न कहीं पार्टी की छवि पर असर नजर आ रहा है। खासतौर से इनकम टैक्स की जांच में जैन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उससे जनता के मन में कई सवाल खड़े हुए हैं। केंद्र सरकार और आप सरकार में पहले से काम नहीं करने देने को लेकर आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  लवली ने माकन के आंसुओं पर दिया यह हैरान कर देने वाला बयान

अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द सत्येंद्र जैन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। सीबीआई या ईडी उनकी गिरफ्तारी कर सकती है। पार्टी पर फिर से यह आरोप लग सकते हैं कि केजरीवाल अपने चहेतों को बचाने के चक्कर में अपने बनाए नियमों को भूल चुके हैं। इसी वजह से अब ऐसा तरीका निकाला जा रहा है जिससे सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से हटा भी दिया जाए और इनकम टैक्स की कार्रवाई भी उसकी वजह न बन पाए।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया को केजरीवाल ने क्यों कहा अति विचित्र ?