अब सत्येंद्र जैन की छुट्टी करने की तैयारी में हैं केजरीवाल !

0
सत्येंद्र
फोटो साभार

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार जल्द भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से बाहर कर सकती है। इस पर कयास लगने शुरू हो गए हैं। खासतौर से तब जब तीन दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 100 प्रतिशत दवाओं की उपलब्धताओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जगह सीधे चीफ सेक्रटरी को तलब किया। सूत्रों की मानें तो अब दिल्ली सरकार अपनी छवि बनाए रखने के लिए फिलहाल सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज की सबसे खौफनाक सज़ा ! वीडियो देखकर सिहर उठेंगी सांसें

आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कुछ दिनों से सत्येंद्र जैन को लेकर जो विवाद चल रहा है, उससे कहीं न कहीं पार्टी की छवि पर असर नजर आ रहा है। खासतौर से इनकम टैक्स की जांच में जैन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उससे जनता के मन में कई सवाल खड़े हुए हैं। केंद्र सरकार और आप सरकार में पहले से काम नहीं करने देने को लेकर आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ ममता ने खोला मोर्चा, कहा- CPM के साथ भी काम करने को तैयार

अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द सत्येंद्र जैन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। सीबीआई या ईडी उनकी गिरफ्तारी कर सकती है। पार्टी पर फिर से यह आरोप लग सकते हैं कि केजरीवाल अपने चहेतों को बचाने के चक्कर में अपने बनाए नियमों को भूल चुके हैं। इसी वजह से अब ऐसा तरीका निकाला जा रहा है जिससे सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से हटा भी दिया जाए और इनकम टैक्स की कार्रवाई भी उसकी वजह न बन पाए।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला ने AIADMK का जनरल सेक्रेटरी पद संभाला, हुईं भावुक