नई दिल्ली। बेंगलुरू में केंद्रीय जांच एजेंसी(सीबीआई) ने शनिवार(17 दिसंबर) को भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) के दो और अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरबीआई अधिकारियों पर आरोप है कि वे गैर कानूनी तरीके से पुराने नोट बदलवाए।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों पर अवैध तरीके से 1.99 करोड़ रुपये के 500 और 1,000 के अमान्य हुए पुराने नोटों को 2,000 और 100 रुपये के नोटों में बदलने का आरोप है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार हुए अधिकारी बेंगलुरू में सीनियर स्पेशल असिस्टेंट सदानंद नाइक और स्पेशल अस्टिेंट एके कविन है और वो स्पेशल असिस्टेंट है। दोनों ही आरबीआई कैश डिपार्टमेंट में तैनात थे। इन दोनों पर कमीशन लेकर पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने का आरोप है।
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी सीबीआई ने एक अलग मामले में आरबीआई के एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। उस मामले में छह लाख रुपये के नोट बदलने का आरोप है।