केंद्र को विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए: केजरीवाल

0
पश्चिम बंगाल
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मूल के ‘‘आप कार्यकर्ता’’ मनमीत अलीशर को आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जलाकर मारने की घटना पर शनिवार(29 अक्टूबर) को दु:ख व्यक्त किया और कहा कि केंद्र को विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के इस फैसले का 'आप' ने ही किया विरोध

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आप कार्यकर्ता मनमीत अलीशर की मौत बहुत ही दुखद है। परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भारत सरकार को विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए।’’

इसे भी पढ़िए :  पुलवामा में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला, एक जवान समेत तीन की मौत

उल्लेखनीय है कि एक दिल दहलाने वाली घटना में 29 वर्षीय बस चालक अलीशर को शुक्रवार को तब जलाकर मार दिया गया था, जब एक व्यक्ति ने ब्रिस्बेन शहर में यात्रियों के सामने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया।

इसे भी पढ़िए :  योगी इफेक्ट: मंत्री अपने ऑफिस में चला रहे हैं झाड़ू