जर्मनी: भारतीय मूल की मां से पुलिस ने कहा, स्तन निचोड़ कर साबित करो स्तनपान कराती हो

0
जर्मनी
फाइल फोटो

भारतीय मूल की एक सिंगापुरी महिला ने कहा है कि फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर जर्मन पुलिस ने उनसे स्तन निचोड़ कर साबित करने को कहा कि वह बच्चे को स्तनपान कराती हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार तीन साल के बच्चे और सात माह के एक शिशु की मां गायत्री बोस ने कहा कि उन्होंने जर्मन पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि हवाई अड्डा सुरक्षा ने उन्हें यह साबित करने के लिए अपना स्तन निचोड़ने को कहा कि वह स्तनपान कराती हैं। एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर की जिम्मेदारी निभा रही गायत्री ने बीबीसी से कहा कि इस घटना से वह ‘अपमानित’ और ‘बेहद स्तब्ध’ हुईं और वह औपचारिक कानूनी कार्रवाई की संभावना तलाश करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  चीनी समानों की बिक्री कम होने से बौखलाया चीन, दी धमकी

 

 
भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर पुलिस को उसपर संदेह था क्योंकि उसके पास ‘ब्रेस्ट पंप’ था लेकिन वह शिशु के बगैर यात्रा कर रही थीं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जर्मन पुलिस ने इन विशिष्ट आरोपों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि यह ‘स्पष्ट रूप से’ उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं। गायत्री अकेले यात्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह पेरिस की एक उड़ान में सवार होने के लिए जा रहीं थी, तभी सुरक्षा जांच केन्द्र पर उन्हें रोक दिया गया। उनके बैग में उनका ‘ब्रेस्ट पंप’ था। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए अलग ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  टल गया बड़ा हादसा, मुंबई एयरपोर्ट पर टकराए दो विमानों के विंग