वोडाफोन के नेटवर्क से तंग आकर बिग बी ने किया ट्वीट, जियो ने ऐसे मारा मौके पे चौका

0
वोडाफोन
फाइल फोटो।

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन से परेशानबॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर वोडाफोन को शिकायत करते हुए ट्वीट किया। दरअसल बिग बी के मैसेजस उनके फोन से सेंड नहीं हो रहे थे और जितने भी मैसेज उन्होंने किये थे वो सब उन्हें वापस आ रहे थे। जिसके लिए अमिताभ ने ट्वीट किया।

अमिताभ के ट्वीट करने के तुरंत बाद मोबाइल कंपनी हरकत में आई और अमिताभ बच्चन के फोन की समस्या को दूर करने में उनकी मदद की। जिसके लिए बिग बी ने ट्वीट कर वोडाफोन का धन्यवाद किया।

लेकिन अमिताभ के इस ट्वीट पर रिलायंस जियो ने मौके पर चौका मारते हुए बच्चन साहब को सिम देने का ऑफर दे दिया। अपने ट्वीट में जियो ने कहा कि आपको जियो का सिम देकर हमें खुशी होगी और यह तुरंत ऐक्टिवेट भी हो जाएगा।

गौरतलब है कि ट्विटर पर बच्चन के 2.47 करोड़ फॉलोअर हैं और देश में फॉलोअर्स के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद बच्चन साहब दूसरे पायदान पर है। मोदी के फॉलोअर की संख्या 2.68 करोड़ है।

इसे भी पढ़िए :  वोडाफोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, देश भर में रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल फ्री