टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन से परेशानबॉलिवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर वोडाफोन को शिकायत करते हुए ट्वीट किया। दरअसल बिग बी के मैसेजस उनके फोन से सेंड नहीं हो रहे थे और जितने भी मैसेज उन्होंने किये थे वो सब उन्हें वापस आ रहे थे। जिसके लिए अमिताभ ने ट्वीट किया।
VODAFONE WE HAVE A PROBLEM ..!! ALL SEND MESSAGES COMING FAILED .. RECEIVING SMS BUT NOT GOING .. HHEEEELLLLPPPPP !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2017
अमिताभ के ट्वीट करने के तुरंत बाद मोबाइल कंपनी हरकत में आई और अमिताभ बच्चन के फोन की समस्या को दूर करने में उनकी मदद की। जिसके लिए बिग बी ने ट्वीट कर वोडाफोन का धन्यवाद किया।
VODAFONE PROBLEM SOLVED … THANK YOU .. ALL SMS GOING THROUGH NOW …. BAAAADDDDUUUMMBBAAA …!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2017
लेकिन अमिताभ के इस ट्वीट पर रिलायंस जियो ने मौके पर चौका मारते हुए बच्चन साहब को सिम देने का ऑफर दे दिया। अपने ट्वीट में जियो ने कहा कि आपको जियो का सिम देकर हमें खुशी होगी और यह तुरंत ऐक्टिवेट भी हो जाएगा।
@SrBachchan Sir, we would be happy to deliver a Jio SIM to you & activate it instantly through our Aadhaar based eKYC home delivery process.
— Reliance Jio (@reliancejio) January 31, 2017
गौरतलब है कि ट्विटर पर बच्चन के 2.47 करोड़ फॉलोअर हैं और देश में फॉलोअर्स के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद बच्चन साहब दूसरे पायदान पर है। मोदी के फॉलोअर की संख्या 2.68 करोड़ है।