सीनियर अधिकारी को बिना बताए घर चले गए 59 जवान, CRPF में हड़कंप

0
CRPF
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 59 जवान अपने सीनियर अधिकारी को बिना बताए घर चले गए हैं। इससे CRPF में हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़िए :  जियो की तरह अब एयरटेल का फ्री प्लान - पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

CRPF के इन जवानों को RTC-4 श्रीनगर से 6 महीने की ट्रेंनिग के बाद गया में 205 कोबरा बटालियन में तैनात होना था। इन जवानों को एलडल्यूई प्रभावित इलाके से भर्ती किया गया था। श्रीनगर में 29 जनवरी को इन जवानों की ट्रेनिंग ख़त्म हुई थी। ये जवान जम्मू से गया के लिए सियालदह एक्सप्रेस में बैठे। गाड़ी जब मुग़लसराय पहुंची तो 59 जवान बिना सीनियर अधिकारी को बताये ही सीधे घर चले गए।

इसे भी पढ़िए :  जज्बे को सलाम: सुकमा में शहीद CRPF के 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse