नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी, पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए चोर

0
कैलाश सत्यार्थी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर से चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी अपने साथ ले गए हैं। घर से कुछ और कीमती समान, दस्तावेज गायब हैं। जानकारी के मुताबिक, अभी सत्यार्थी यूएस में हैं।

सोमवार रात कैलाश सत्यार्थी के कालका जी स्थित कैलाश कॉलोनी के अरावली अपार्टमेंट में घुसे चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात वाली रात कैलाश सत्यार्थी के घर पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर गए। इतना ही नहीं जाते-जाते चोर कैलाश सत्यार्थी के नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी अपने साथ ले गए। कैलाश सत्यार्थी फिलहाल विदेश में हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  हादसे पर रेल मंत्री बोले- राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता, अबतक 115 लोगों की मौत

बाल अधिकारों की आवाज उठाने वाले कैलाश सत्यार्थी को दिसंबर 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था। उनके साथ पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की दिशा में काम करने वाली मलाला यूसुफजई को भी संयुक्त रूप से ये सम्मान दिया गया था। बताते चलें कि ‘बचपन’ नाम की एक एनजीओ के जरिए कैलाश और उनकी टीम बच्चों के अधिकारों के लिए काम करती है।

इसे भी पढ़िए :  नक्सलवाद को लेकर राजनाथ सिंह ने बुलाई बड़ी बैठक, 10 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse