नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी, पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए चोर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कैलाश सत्यार्थी सामाजिक कार्यकर्ता और बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष हैं। अब तक 80 हजार से ज्यादा बच्चों की जिंदगी कैलाश सत्यार्थी ने बदली है। 11 जनवरी 1954 को जन्मे कैलाश सत्यार्थी ने भोपाल गैस त्रासदी के राहत अभियान में भी हिस्सा लिया था। 2009 में सत्‍यार्थी को डेफेंडर ऑफ डेमोक्रेसी अवॉर्ड (अमेरिका) मिला था। 2008 में अलफांसो कोमिन इंटरनेशनल अवॉर्ड (स्‍पेन) मिला था। 2007 में मेडल ऑफ द इटालियन सेनाटे (Medal of the Italian Senate) सम्‍मान से नवाजे गए थे। इसके बाद 2014 में उन्हें नोबेल दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए - राहुल गांधी का मनोहर पर्रीकर पर हमला कहा 'नफरत कायर का हथियार' है

नोबेल पुरस्कार चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। रवींद्र नाथ टैगोर का नोबेल पुरस्कार भी चोरी हो चुका है। बंगाल में शांतिनिकेतन से रवींद्र नाथ टैगोर को मिले नोबेल प्राइज, मेडल और अहम कागजातों को चोर उड़ा ले गए थे. बंगाल सरकार की ओर से इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रख्यात अर्थशास्त्री ने नोटबंदी को बताया निरंकुश फैसला

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse