मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव जो इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव लखनऊ से लड़ रही हैं। उन्होंने कहा की मुझे आरक्षण से सख्त नफरत है। एक निजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं जातीय नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने के पक्ष में हूं। क्या बड़ी जातियों में गरीब लोग नहीं होते? जो पहले ही आर्थिक रूप से समृद्ध हैं, उन्हें आरक्षण की क्या जरूरत है?’
अपर्णा एसपी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही हैं। आरक्षण पर पहली बार उन्होंने खुलकर बात की। विधानसभा चुनाव के इस मौसम में अपर्णा के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। अपर्णा ने कहा कि मैं जब 11वीं कक्षा में थीं, तब एक बार ऐंटी रिजर्वेशन कैम्पेन के समर्थन में भाषण दिया था। यह वर्ष 2004 की बात है। बकौल अपर्णा, 11वीं कक्षा में मैंने पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट लिया था। उस समय देशभर में आरक्षण को लेकर बहस हो रही थी, तब मैंने भी आरक्षण पर काफी कुछ बोला था। यह पूछने पर कि अब आप राजनीति में हैं, तो क्या अब भी आपका यही मत रहेगा? अपर्णा ने कहा कि मैं स्ट्रेट फारवर्ड हूं और इसी बात के लिए जानी जाती हूं कि जो बात मैं कहती हूं, उस पर कायम रहती हूं।