भूकंप से उत्तराखंड में एक की मौत

0

सोमवार रात करीब 10:35 बजे उत्तराखंड में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। जिसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बताया गया। करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमें उत्तराखंड के कालीमठ के नजदीक एक मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  तंजानिया में भूकंप से 14 की मौत, 200 घायल

राजधानी के साथ उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश में करीब 30 सेकंड तक तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में जमीन से 33 किमी नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के बाद बाबा रामदेव ने ट्वीट किया कि हरिद्वार के पतंजलि में भी झटके महसूस किए गए।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी ओम का एक और बड़बोलापन, कहा- मेरे कहने पर आया था भूकंप

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अफसरों से बात कर हालात के बारे में जानकारी ली है। उत्तराखंड ही भूकंप का केंद्र है। साथ ही, सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की। पीएम ने ये भी लिखा कि पीएमओ लगातार उत्तराखंड के अफसरों से मामले की जानकारी ले रहा है। भूकंप के बाद एनडीआरएफ की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही, गृह मंत्रालय ने इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। घटना के बाद एनडीआरएफ की दो टीमों को उत्तराखंड के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल, दिल्ली-NCR पर भी मंडरा रहा खतरा