5 हॉट मॉडल्स जो बन गईं बॉलिवुड की कामयाब हीरोइन

0

मॉडलिंग की दुनिया ने बॉलीवुड को कई खूबसूरत चेहरे दिए। एश्वर्या राय से लेकर मोहनजो दारो एक्ट्रेस पूजा हेगड़े तक सभी मॉडलिंग की ही देन हैं। दीपिका पादुकोण किंगफिशर कैलेंडर की एक सफल मॉडल थीं। बॉलीवुड की राह उन्हें तब मिली जब फराह खान ने उन्हें हिमेश रेशमिया के गाने ‘नाम है तेरा तेरा’ में देखा था। उसके बाद वो आज कहां है ये तो आप जानते ही हैं।

इसे भी पढ़िए :  'जुड़वा 2' में वरूण का फर्स्ट लुक आया सामने, देखिए तस्वीरें

deepika-6

फैशन डिजाइनर्स की हॉट फेवरेट लीजा हेडन ने ‘आइशा’ फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत की। लेकिन असली स्टारडम उन्हें क्वीन फिल्म से मिला।

Hottest Lisa Haydon on the cover of Maxim India, Lisa Haydon hot Photos stills pics images videos

 

बेंगलुरु बेस्ड मॉडल अनुष्का शर्मा ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। 20 साल की उम्र में उन्हें ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई के मशहूर ‘आरके स्टूडियो’ में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची

anushka-1

 

कैटरीना कैफ लेक्मे इंडिया का चेहरा थीं। उनकी पहली फिल्म बूम फ्लॉप रही। लेकिन सलमान के साथ आई दूसरी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ ने उन्हें स्टार बना दिया।

इसे भी पढ़िए :  कालेधन पर एक्‍शन में मोदी सरकार, दिल्ली समेत कई शहरों में इनकम टैक्स के छापे

katrina-4

साल 1999 में सुपर मॉडल कॉन्टेस्ट जीतने के बाद बिपाशा बसु ने मॉडलिंग की शुरुआत की। अक्षय कुमार और करीना के साथ पहली फिल्म अजनबी में उन्हें ज्यादा लाइम लाइट नहीं मिली। लेकिन ‘जिस्म’ ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।

bipasha nw