हाजीपुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने ही पति के पर रेप और यौन शोषण का मामला दर्ज़ करवाया है। पत्नी का आरोप है कि हाजीपुर में तैनात पुलिसकर्मी राजाराम ने पहले उससे बहला-फुसला कर शादी की, और क़रीब एक साल गुज़रने बाद अब उसे दहेज़ की मांग पर प्रताड़ित किया करता था। दहेज ना देने पर राजाराम उसे पिछले तीन महीनों से एक किराए के मकान पर अकेले छोड़ कर भाग गया।
मधुबनी ज़िले के रहने वाले राजाराम और सपना ने प्रेम प्रसंग के चलते एक साल पहले भाग कर शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों हाज़ीपुर एक किराए के मकान पर रहने लगे। लेकिन एक साल बाद सपना ने राजाराम पर रेप और यौन शोषण का मामला पुलिस में दर्ज़ करवाया है। पीड़ित सपना का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद राजाराम उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और तीन महीने पहले उसे छोड़कर अपने गांव भाग गया।
सपना ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसे पड़ोसियों से खाना मांगकर खाना पड़ रहा है। सपना की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज़ कर लिया है, लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।