जम्मू और कश्मीर के कुलगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ कुलगाम के यारीपोरा इलाके में चल रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं और चारों आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं आतंकियों से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
#UPDATE: 4 terrorists killed, 4 weapons recovered; 3 security personnel killed & 2 injured. Operation in Kulgam's Yaripora (J&K) still on.
— ANI (@ANI_news) February 12, 2017