नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की बेनामी प्रॉपर्टी करार देते हुए हुए दावा किया कि सपा इसकी किरायेदार और बसपा बाहुबलियों एवं बेईमानों का बसेरा बन गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा उत्तरप्रदेश को माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के गठबंधन के चंगुल से मुक्त करायेगी ।
नकवी ने भाषा से बातचीत में कहा, केवल भाजपा ही उत्तरप्रदेश को भ्रष्टाचार-गुंडाराज-बदहाली के मकड़ जाल से निकाल कर तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे ले जा सकती है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को माफियाराज, गुंडाराज, भ्रष्टाचार के गठबंधन के चंगुल से छुड़ा कर भाजपा राज्य को विकास, विश्वास, सुशासन के संकल्प के साथ काम करने वाली सरकार देगी। भाजपा वोट के सौदे पर नहीं विकास के मसौदे पर यकीन करती है।
उन्होंने ने आरोप लगाया कि जहां एक तरफ कांग्रेस बेईमानों की बेनामी प्रॉपर्टी बन गई है जिसके दरवाजे पर टू-लेट का बोर्ड लगा हुआ है, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी इस बेनामी प्रॉपर्टी की किरायेदार बन गई है।नकवी ने आरोप लगाया कि बसपा बाहुबलियों और बेईमानों का बसेरा बन गई है।