हैदराबाद में चल रहे भारत और बांग्लादेश के टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में भारत को पहला झटका लगा है. सात रन के निजी स्कोर पर मुरली विजय को रहीम ने तस्कीन की गेंद पर लपका. खबर लिखे जाने तक भारते के एक विकेट पर 16 रन थे. राहुल चार रन और पुजारा 4 पर खेल रहे थे.