हैदराबाद टेस्ट चौथा दिन: भारत को लगा पहला झटका, सस्ते में निपटे मुरली

0
हैदराबाद

हैदराबाद में चल रहे भारत और बांग्लादेश के टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में भारत को पहला झटका लगा है. सात रन के निजी स्कोर पर मुरली विजय को रहीम ने तस्कीन की गेंद पर लपका. खबर लिखे जाने तक भारते के एक विकेट पर 16 रन थे. राहुल चार रन और पुजारा 4 पर खेल रहे थे.

इसे भी पढ़िए :  Live INDvsAUS Test : ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला जीवनदान