सीआरपीएफ ने कांस्‍टेबल परीक्षा में जारी किया पीएम मोदी की फोटो लगा एडमिट कार्ड

0

केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की परीक्षा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर लगा एडमिट कार्ड जारी करने का मामला सामने आया है। सीआरपीएफ की ओर से जारी इस एडमिट कार्ड के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद

पता चला है कि शुरुआती स्‍क्रीनिंग में इस गड़बड़ी का किसी को पता नहीं चला। यह एडमिट कार्ड 15 जुलाई को उत्‍तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ टेस्‍ट सेंटर पर हैड कांस्‍टेबल परीक्षा के लिए जारी किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  कंदील के पिता की मांग, हत्यारे बेटे को देखते ही मारी जाए गोली

इस कार्ड का नंबर 005615 है और इस पर पीएम का नाम और फोटो लगी है। इसे 2430026090 रोल नंबर के लिए जारी किया गया। हालांकि बाकी जानकारी में पिता का नाम ररेंद्र मोदी लिखा है। इसमें पता अमृतसर के गांव समराई का है। आवेदन कर्ता का जन्‍म साल 1992 लिखा है। मामले में जांच शुरू कर दी गर्इ है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने दिया हलफनामा, कहा- हैक नहीं हो सकती EVM