दिल्ली
भाजपा ने मीडिया में आयी एक खबर पर आज आपत्ति जतायी जिसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पार्टी की एक बैठक में कहा था कि ‘‘राष्ट्रवादी हमारे साथ हैं’’ और ‘‘हमें दलितों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों तक पहुंच बनानी चाहिए।’’ पार्टी ने एक बयान में कहा कि कुछ ताकतें विकास समर्थक और जन समर्थक मोदी सरकार के खिलाफ एक दुष्प्रचार अभियान चलाकर देश के सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की लगातार कोशिशें कर रही हैं।
भाजपा ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि उसे अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए।