चीन की नीतियों से परेशान होकर आईएसआईएस में शामिल हो रहे चीनी मुसलमान ?

0

बीजिंग। चीन की सरकारी मीडिया ने अमेरिका के एक थिंक टैंक की उस रिपोर्ट को ‘‘निराधार’’ बताते हुये खारिज कर दिया, जिसमें यह दावा किया गया था कि उत्तर पश्चिमी शिंजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में चीन की नीतियों ने स्थानीय मुसलमानों को आईएसआईएस में शामिल होने के लिए बाध्य किया है।

वाशिंगटन डीसी स्थित न्यू अमेरिका फाउंडेशन ने आईएसआईएस लड़ाकों के लीक हुए पंजीकरण दस्तावेजों के आधार पर बुधवार को एक रिपोर्ट जारी किया था। जिहादी संगठन को छोड़कर भागे हुए एक व्यक्ति ने इन दस्तावेजों को उपलब्ध कराया था। दस्तावेजों से जिहादी संगठन में 3,500 विदेशियों के शामिल होने का पता चलता है जिसमें 114 लोग मुस्लिम बहुल प्रांत शिंजियांग प्रांत के हैं।

इसे भी पढ़िए :  दही हांडी में 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं लेे सकेंगे भाग, पिरामिड भी 20 फुट से ऊपर नहीं होगा

रिपोर्ट में बताया गया कि हान चीनी और स्थानीय उइगर मुसलमान आबादी के बीच महत्वपूर्ण आर्थिक असमानताओं की वजह से शिंजियांग, आईएसआईएस लड़ाकों के लिए एक प्रमुख स्रोत बन गया है। उइगर की मुसलमान आबादी को दाढ़ी बढ़ाने और सिर को ढकने जैसी इस्लामी प्रथाओं पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़िए :  क्रिसमस मानने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने देखिए क्या किया

सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स ने शिंजियांग एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के एक रिसर्च फैलो, पान जहिपिंग को उद्धृत करते हुये कहा है कि रिपोर्ट निराधार है क्योंकि चीनी सरकार ने शिंजियांग में सामान्य धार्मिक गतिविधियों के मामले में कभी हस्तक्षेप नहीं किया और हान लोग और उइगर मुसलमान साथ मिलकर रमजान के दौरान खुशी मनाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जापान में टकराये फिलीपिंस और अमेरिकी जहाज, 2 घायल और 7 लापता