कश्मीर के हालात पर छलके मुख्यमंत्री महबूबा के आंसू

0

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार को उस समय अपने आंसू नहीं रोक पाईं, जब वह श्रीनगर में अन्य राजनैतिक दलों के साथ कश्मीर के हालात पर चर्चा कर रही थीं, और उनसे अनुरोध कर रही थीं कि वे सभी अपने-अपने ‘अच्छे ताल्लुकात’ का सहारा लें, और इस संकट को खत्म कराएं।
kashmir-unrest-after-wani-death-jpg

पुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं, अपने ताल्लुकात का इस्तेमाल करें। हमें इस संकट से निपटना ही होगा। हमें बात करनी चाहिए, रास्ते खोलने के बारे में, पाकिस्तान से बातचीत के बारे में। इसके अलावा भारत सरकार से अन्य मसलों के बारे में भी।”

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा: पीएम करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, अब तक 32 की मौत

विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बैठक का बहिष्कार किया था। वरिष्ठ पार्टी नेता नासिर असलम ने कहा, “हमारे कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री से कहा था कि स्थिति को सामान्य करने के लिए कदम उठाएं। लेकिन उन्हें जवाब देने में और यह सर्वदलीय बैठक बुलाने में दो हफ्ते लग गए। अब बहुत देर हो चुकी है। बहुत-से लोग मारे जा चुके हैं, और घायल हो चुके हैं।”

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद पर भड़कीं धोनी की पत्नी साक्षी, जमकर लगाई फटकार

पांच घंटे तक चली बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का दौरा किया, जो इसी महीने की शुरुआत में हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच उमड़े संघर्ष का केंद्र रहा है। बीते दो हफ्तों में अब तक इन हिंसक संघर्षों में 45 लोगों की जान जा चुकी है, और 2,000 से भी ज़्यादा लोग ज़ख्मी हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका और जापान से भी जुड़े हैं उरी हमले के तार, पढ़िए पूरी खबर

प्रदर्शनों और संघर्षों की कई वारदात हो जाने के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचीं मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलकर संवेदना जताई।