‘जिस बैठक में मोदी पीएम उम्मीदवार घोषित किए गए, उसमें शामिल होने से आडवाणी को रोका गया था’

0

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के सहायक रह चुके विश्वंभर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को दावा किया कि सितंबर 2013 में भाजपा के संसदीय बोर्ड की जिस बैठक में नरेंद्र मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया, उस बैठक में शामिल होने के लिए आडवाणी तैयार थे लेकिन लोगों ने उन्हें उनके घर पर ही रोक दिया था ।

‘आडवाणी के साथ 32 साल’ नाम की अपनी किताब के विमोचन के मौके पर श्रीवास्तव ने यह दावा किया । यह किताब देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री आडवाणी के साथ श्रीवास्तव के तीन दशक पुराने संबंधों का संस्मरण है । इस किताब के विमोचन समारोह में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य भी शामिल थे ।

इसे भी पढ़िए :  इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, फाइनल में भारत से हो सकता है मुकाबला

हम आपको बता दें कि, आडवाणी के दफ्तर ने गुरुवार को जोर देकर कहा था कि इस किताब के लिए उनकी सहमति नहीं दी गई है और उनकी इच्छा के खिलाफ इसे प्रकाशित किया गया है।

आडवाणी के सचिव दीपक चोपड़ा की ओर से दिए गए और पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘‘यह कहना उचित होगा कि इस किताब के लिए लाल कृष्ण आडवाणी की सहमति नहीं ली गई है और उनकी इच्छा के खिलाफ इसे प्रकाशित किया गया है ।’’ श्रीवास्तव ने दावा किया कि उन्होंने आडवाणी को किताब की पहली पांडुलिपि दिखाई थी और उनके सुझाव पर किताब में कुछ चीजें संपादित भी की थी ।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मैं बोलूंगा तो संसद में भूकंप आ जाएगा: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी की संभावित घोषणा पर आडवाणी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे गए एक सवाल पर श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मैं आपको यह बता सकता हूं कि आडवाणी जी भाजपा कार्यालय में बैठक में शामिल होने के लिए तैयार थे और कार में बैठ भी चुके थे, लेकिन उनके घर में कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया ।’’ मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में रहे आडवाणी ने संसदीय बोर्ड की उस बैठक में शिरकत नहीं की थी ।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस का आरोप, मुसलमानों को दरकिनार कर चुना सेना प्रमुख, बदले में मिला ये जवाब