जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार (23 फरवरी) को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए। वहीं चार जवान जख्मी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एक महिला की भी मौत हुई है। हमला उस वक्त हुआ जब जवान पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे।
Three Army personnel and a civilian have lost their lives in the terror attack in Shopian(J&K) (earlier visuals) pic.twitter.com/iF8GRcJUcx
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017