दिल्ली पुलिस ने गुरमेहर कौर की शिकायत पर ABVP के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। गुरमेहर ने आरोप लगाया था कि उन्हें ABVP के सदस्यों की तरफ से उन्हें दुष्कर्म की धमकी दी गई है। इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच की गई और फिर आईटी ऐक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस गुरमेहर को पूरी सुरक्षा भी दे रही है।
डीयू में मचे घमासान के बीच गुरमेहर कौर मंगलवार को दिल्ली से बाहर चली गईं। गुरमेहर के परिवार का कहना है कि वह अब दिल्ली में नहीं हैं। बता दें कि गुरमेहर ने AISA के ‘पब्लिक प्रोटेस्ट मार्च’ से भी खुद को अलग कर लिया था।
गुरमेहर ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल से मुलाकात की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एबीवीपी सदस्यों की ओर से दुष्कर्म की धमकी मिलने की शिकायत की थी। दिल्ली महिला आयोग ने इस बाबत दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी थी।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –