पीएम की सभा में महिला का जबरदस्त हंगामा, मोदी के खिलाफ नारेबाजी

0
हंगामा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुजरात के गांधीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में एक महिला ने जबरदस्त हंगामा किया। महिला ने पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। महिला का आरोप है कि अपनी समस्याओं को लेकर वो पीएमओ के कई चक्कर लगा चुकी है, मगर उसकी समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं, हंगामा कर रही महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़िए :  आजम के अजब बोल, कहा ‘गाय मर रही है और बादशाह कह रहे हैं मुझे गोली मार दो’

आपको बता दें कि आज आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन गांधीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी महिला सरपचों को संबोधित करने वाले थे। पीएम के बोलने के पहले ही उनके सामने गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली महिला जिसका नाम शालिनी बताया जा रहा है, उसने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर मुख्यमंत्रियों की समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित सरपंच सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “गांधी जी ने भी कहा था कि स्वच्छता राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है। इस बात से ही आप स्वच्छता के प्रति उनकी तत्परता का अंदाजा लगा सकते हैं। 2019 में हम महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी मनाएंगे। उन्होंने हमेशा कहा कि भारत गांवों में निवास करता है। आज हम उन सरपंचों का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।”

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की रैली के लिए जबरन कटवाई गई 40 बीघा गेहूं की कच्ची फसल, 20 किसान प्रभावित
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse