लखनऊ एंकाउंटर: मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता ने शव लेने से किया इनकार, कहा- बेटा देशद्रोही, नहीं लूंगा लाश

0
सैफुल्ला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ एंकाउंटर में आमरे गए कथित ISIS आतंकी सैफुल्ला के पिता ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उसने जो किया वो अफसोसजनक है, उसने जो भी किया वो राष्ट्र के हिट में नहीं है इसलिए अहम देशद्रोही कि लाश नहीं लेंगे।

 

एटीएस ने मंगलवार को एनकाउंटर में आईएसआईएस आतंकी सैफुल्ला को लखनऊ में मार गिराया था। उसके घर से बम बनाने के तरीके, रेल नेटवर्क का मैप और तमाम उकसाने वाले साहित्य बरामद हुए हैं। एटीएस ने अपरान्‍ह करीब साढ़े तीन बजे संदिग्‍ध आतंकी सैफुल्‍ला को घेरा तो पुलिस का इरादा उसको जिंदा पकड़ने का था। जब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद भी वह हत्‍थे नहीं चढ़ा तो तकरीबन साढ़े पांच बजे पुलिस ने उसको पकड़ने की मुहिम के तहत उसके भाई से संपर्क साधा।इसके तहत कानपुर में रहने वाले सैफुल्‍ला के भाई खालिद को पुलिस ने फोन किया। उसको घटना की पूरी जानकारी दी और उससे कहा कि वह अपने भाई को सरेंडर करने के लिए कहे। इस बीच सैफुल्‍ला जिस मकान में छुपा था, उसके दरवाजे के नीचे से एक फोन उसके पास सरका दिया गया। खालिद की उस फोन के माध्‍यम से सैफुल्‍ला से बात हुई। खालिद ने रोते हुए अपने भाई से सरेंडर की गुजारिश की लेकिन सैफुल्‍ला ने कहा कि मैं इसके बजाय मरना पसंद करूंगा। यह पूरी बातचीत चंद मिनटों की हुई और पुलिस ने इसको पूरा रिकॉर्ड किया।

इसे भी पढ़िए :  अब क्या करेगा पाकिस्तान, आतंकी शिविरों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse