लखनऊ एंकाउंटर: मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता ने शव लेने से किया इनकार, कहा- बेटा देशद्रोही, नहीं लूंगा लाश

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सैफुल्लाह के पिता सरताज ने बुधवार को अंतिम संस्कार करने के लिए बेटे का शव लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “उसने देश हित में काम नहीं किया, हम उससे बहुत नाराज हैं और ऐसे द्रेशद्रोही की लाश हम नहीं लेंगे।” उन्होंने बताया कि सैफुल्लाह घर में हुई कहा-सुनी के बाद भाग गया था और फिर कभी लौट कर नहीं आया। सरताज ने कहा, “कई महीनों पहले जब मैंने कोई काम न करने के लिए उसकी पिटाई की, तो वह घर छोड़कर भाग गया था। पिछले सोमवार को उसने फोन कर बताया कि वह सऊदी जा रहा है।”

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट का दिलदहलाने वाला एक और वीडियो आया सामने

 

सैफुल्लाह के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसके रिश्तेदारों को भी अबतक यकीन नहीं हो रहा कि वह आतंकवाद की राह पकड़ चुका था। एक रिश्तेदार ने कहा, “हर कोई हैरान है। उसका व्यवहार अच्छा था। वह पांच बार नमाज पढ़ा करता था। हमने उसके बारे में ऐसा कभी नहीं सोचा था।”

उधर मध्यप्रदेश और कानपुर से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी दानिश, इमरान और फैजल के पिता ने अपने बेटों का बचाव किया है। उन्होंने कहा, “ये आरोप गलत हैं। फैजल एक दुकान चलाता है, इमरान शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। दानिश भी मेरा बेटा है। मैंने उसे काम न करने के लिए डांटा था जिसके बाद वह घर छोड़ कर चला गया था।”

इसे भी पढ़िए :  सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव एनडीए में हो सकते हैं शामिल

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse