यूपी में जीत का मूलमंत्र: जो पाएगा 28% से ज्यादा वोट, वही बनाएगा सरकार

0
यूपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

2007 से साफ जनादेश दे रहे यूपी में सरकार बनाने के लिए 404 में से 202 सीटों की जरूरत है। पिछले चुनावी नतीजों का एनालिसिस करें तो पता चलता है कि 28% से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टी सरकार बनी है। खास बात ये कि इस बार चुनाव में उतरे सभी दल 300 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं, फिर वो चाहे बीजेपी हो, बीएसपी हो या फिर कांग्रेस-एसपी अलायंस। 28% से ज्यादा वोट पाने पर कब बनी सरकार…?

इसे भी पढ़िए :  BSP नेता की गोली मारकर हत्या, चुनाव से पहले SP छोड़ BSP में हुए थे शामिल

– 2012 के चुनाव में एसपी को 29% वोट मिले थे, जिसकी बदौलत पार्टी ने 226 सीटें जीतीं और सरकार बनाई थी। इसी चुनाव में बीएसपी को 26% वोट मिले थे। उसने 80 सीटों पर जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़िए :  INDvsBAN: मुरली के बाद कोहली का शतक, भारत का स्कोर 3 विकेट पर 346 रन

– 2007 के चुनाव में बीएसपी को 30.43% वोट मिले थे। इन चुनाव में बीएसपी ने 206 सीटें जीती थीं और सरकार बनाई। 25.4% वोट पाने वाली एसपी को 97 सीटें मिली थीं।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश से दिल्ली लाया जाएगा तारिषि का पार्थिव शरीर

खबर और ग्राफिक्स दैनिक भास्कर के सौजन्य से

अगले स्लाइड में पढ़ें – यूपी चुनाव और जीत के समीकरण से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse