मात्र 18 साल था म्यूनिख का हमलावर, देखें तस्वीर

0

जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक व्यस्त मॉल में गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने संभवत: अकेले ही इस हमले को अंजाम दिया और नौ लोगों की जान लेने के बाद आत्महत्या कर ली। जर्मन पुलिस ने यह जानकारी दी है।

यूरोप में आम नागरिकों पर बमुश्किल एक हफ्ते में यह तीसरा हमला है। ओलंपिया (ओईजेड) मॉल में हुए इस हमले के कारण दुकानदार घबराहट में इधर उधर भागने लगे। विशिष्ट पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियन शुरू किया। पुलिस शुरुआत में ऐसा समझ रही थी कि यह हमला तीन लोगों ने किया है।

इसे भी पढ़िए :  अलग-थलग पड़ा पाक, अमेरिका और रूस के बाद जर्मनी ने भी किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का समर्थन 

Photo-Of-Munich-Terrorist-Shooter-Ali-David-Sonboly_large

पुलिस प्रमुख हुबर्ट्स एंड्रिया ने संवाददाताओं ने कहा, ‘अपराधी 18 वर्षीय जर्मन-ईरानी था जो म्यूनिख का रहने वाला था।’ बंदूकधारी के पास दोहरी नागरिकता थी और उसका ‘कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘इस अपराध को अंजाम देने के पीछे की वजह के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है।’ पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘हमें एक व्यक्ति मिला जिसने आत्महत्या कर ली। हमारा मानना है कि वह एकमात्र बंदूकधारी था।’

इसे भी पढ़िए :  यह महिला दूसरों की पतियों की गर्लफ्रेंड को बेइज्जत करके करती है पिटाई, देंखे वीडियो

First-Photo-Revealed-Of-Munich-Terrorist-Ali-David-Sonboly