रांची टेस्ट: टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ने पूरे किए 5 हजार रन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 222/4

0
स्टीव स्मिथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टी ब्रेक के समय 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। उमेश यादव ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर आॅस्ट्रेलिया के चौथे विकेट का पतन किया। हैंड्सकॉम्ब ने 19 रन बनाए। स्टीव स्मिथ अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और ग्लेन मैक्सवेल उनका साथ दे रहे हैं। इससे पहले आर अश्विन ने शॉन मॉर्श को आउट कर आॅस्ट्रेलिया के तीसरे विकेट का पतन किया। मॉर्श ने 2 रन बनाए। शॉर्ट लेग पर केएल राहुल ने उनका शानदार कैच लपका। कंगारू टीम को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा, उन्हें रवींद्र जडेजा ने अपनी ही गेंद पर लपका। आउट होने से पहले वॉर्नर ने 19 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया को दूसरा झटका उमेश यादव ने दिया। उन्होंने विकेट पर जम चुके दूसरे सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ को कप्तान विराट कोहली के हाथों स्पिल में कैच कराया। रेनशॉ ने 44 रनों की पारी खेली।

इसे भी पढ़िए :  IPL में चार शतक लगाए तो मिली तारीफ, अब रन नहीं बने तो प्रॉब्लम हो गई: विराट कोहली

रांची के मैदान पर खेला जा रहा यह पहला टेस्ट मैच है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने शुरुआती एक एक मैच जीता है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ में बढ़त बनाना चाहेंगी। इस सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच पुणे में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन से जीता था। वहीं बेंगलुरू में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए कंगारुओं को 75 रन से मात दी थी। इस मैच में एक बार फिर पिच अहम रोल निभाएगी।

इसे भी पढ़िए :  उसैन बोल्ट ने रियो में रचा इतिहास, लगाई गोल्‍ड मेडल की हैट्रिेक, देखें वीडियो