सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के परिवार को आर्थिक मदद देने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की तारीफ की है। सुकमा में 11 मार्च को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे। नक्सली जवानों के हथियार लेकर भी भाग गए थे। अक्षय कुमार ने प्रत्येक परिवार को 9 लाख रुपये दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद अक्षय ने गृह मंत्रालय से संपर्क किया था। उन्होंने शहीद के परिवार का बैंक अकाउंट नंबर मांगा था ताकि उनतक यह राशि पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने उनकी अपील स्वीकार करते हुए सीआरपीएफ को शहीद के परिवार वालों का बैंक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
The generosity of Shri @akshaykumar is highly commendable. This gesture will inspire others to come forward & help the families of martyrs
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 16, 2017
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –