5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस अब 2019 की रणनीति बनाने में जुट गई है। बीजेपी को रोकने के लिए उसने क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर ‘महागठबंधन’ बनाने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा की एसपी, बीएसपी और कांग्रेस महागठबंधन के रूप में उभर सकती है। यूपी चुनाव के बाद अब किसी पार्टी को यह ‘भ्रम’ नहीं है कि वह अकेले पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी से जीत सकती है।
कांग्रेस का मानना है कि यदि अभी नहीं सतर्क हुए तो फिर 2024 तक इंतजार करना होगा। कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता सी. पी. जोशी ने संकेत दिया कि कांग्रेस की कोशिश सभी राज्यों के क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की रहेगी। दरअसल, कांग्रेस को लगता है कि जैसे बिहार में आरजेडी-जेडीयू के साथ कांग्रेस ने बीजेपी को रोका था, वैसे यूपी में भी रोका जा सकता था। ऐसे में यूपी में कांग्रेस को अब बीएसपी से भी परहेज नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की तीन-चौथाई सीटों पर कब्जा कर लिया है, वहीं हाल यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर भी है। बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटें जीती हैं, जबकि एसपी के पास 5 और कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 सीटें गई हैं।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –
































































