कास्त्रो के अंतिम संस्कार में प्रतिनिधि मण्डल के साथ जाएंगे राजनाथ सिंह

0
कास्त्रो

गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ क्यूबा के राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार पहुंचेंगे। कास्त्रो के भारत के साथ काफी अच्छे संबंध थे। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय से शुरू हुआ दोस्ती का यह सिलसिला इंदिरा गांधी के समय तक प्रगाढ़ रूप में कायम रहा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी थी।

इसे भी पढ़िए :  साल के सबसे बड़े नक्सली हमले ने उड़ाई सरकार की नींद, आज छत्तीसगढ़ जाएंगे राजनाथ सिंह

अंतिम संस्कार समारोह में भारतीय प्रतिनिधि मण्डल  क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचेगा। प्रतिनिधि मण्डल में कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई(एम) और सपा पार्टी नेता भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें शनिवार को दिवंगत लीडर फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में देहांत हो गया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी थी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल बोले- नजीब की माँ को घसीटा, मृत राम किशन के बेटों को पीटा, मोदी जी, बहुत हाए लगेगी'

संसद के दोनों सदनों में फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि दी गई और कुछ क्षणों के लिए मौन रखा गया। राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने फिदेल कास्त्रो को साम्राज्यवाद विरोधी और उपनिवेशवाद विरोधी का एक विजेता बताया और उनकी उपलब्धियों के बारे में सदन को बताया। उन्होंने कहा कि फिदेल कास्त्रो का निधन क्यूबा के लोगों और पूरी दुनिया के लिए एक अपरिवर्तनीय क्षति है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी जी, कहां है मेडल लाने वाले जवान –  वीडियो