बीजेपी से संभावित महागठबंधन की बात छुपी नहीं है। यूपी में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी को अगले चुनाव में अपने मौजूदा वोट शेयर 40 प्रतिशत से आगे बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा माहौल के सामान्य होने के बाद बीएसपी और एसपी से महागठबंधन को लेकर अनौपचारिक बात की जाएगी। बीएसपी और एसपी के बीच के मतभेद के कारण यूपी में महागठबंधन नहीं हो सका और इसलिए बिहार की तरह प्रयोग यहां देखने को नहीं मिला।
कांग्रेस महासचिव ने सी पी जोशी ने महागठबंधन की संभावना पर कहा, ‘हम मोदी की राजनीति के चुनौती देने और भंडाफोड़ करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे, लेकिन यह राज्य की राजनीतिक चुनौतियों पर निर्भर करेगा। हर राज्य की चुनौतियां अलग-अलग हैं। हम 2019 में गठबंधन करेंगे, हम मोदी को बड़ी चुनौती देंगे।’
इस बीच, यूपी और उत्तराखंड में करारी शिकस्त और गोवा-मणिपुर में सरकार नहीं बना पाने के बाद कांग्रेस में विरोध के भी सुर बुलंद होने लगे हैं। वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर और सत्यव्रत चतुर्वेदी पार्टी में बदलाव की बात कर रहे हैं।