BJP में बगावत, MCD चुनाव से पहले 81 नेताओं को पार्टी से किया बर्खास्त

0
बीजेपी
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली नगर निगम(MCD) चुनावों को लेकर सभी पार्टियों में हल-चल मची हुई है। बीजेपी ने अपने 60 कार्यकर्ताओं के पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पार्टी से 21 नेताओं को निकाला जा चुका है। मतलब अब तक पार्टी से बर्खास्त किये गये नेताओं की संख्या 81 हो चुकी है। निकाले गये कार्यकर्ताओं पर बीजेपी ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम करने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में एंटी रोमियो अभियान तो चलेगा लेकिन.. अब न कोई मुर्गा बनेगा, न मुंह काला होगा, न बाल मुंडेंगे

 

पार्टी का आरोप है कि इनमें से कुछ लोग MCD चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे या फिर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे थे। पार्टी की तरफ से बताया गया कि उन लोगों को निकाला गया है जो कि खुद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे या फिर अपने घर में से किसी को चुनाव में खड़ा कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  पेड़ काटने का विरोध करने पर लड़की को जिंदा जलाया

 
जिन लोगों को निकाला गया उसमें कुछ निगम पार्षद भी शामिल हैं जिन्होंने या तो अपने परिवार के किसी सदस्यों को खड़ा कर दिया था या फिर वे लोग पार्टी के खिलाफ खड़े उम्मीदवार को सपोर्ट कर रहे थे और उनके लिए वोट मांग रहे थे।
पार्टी नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “हमने उन लोगों से कहा था कि ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाशत नहीं की जाएगी। पार्टी के सभी लोगों को लिए गए फैसलों को मानना ही होता है। सभी लोगों को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। हमारी तरफ से सभी के घर पर लिखित रूप से जानकारी भेज दी गई है।”

इसे भी पढ़िए :  अब ये नेता ‘भाजपा’ छोड़ ‘आप’ में होंगी शामिल

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse