हज सब्सिडी के बारे में ये क्या बोल गए योगी के मुस्लिम मंत्री

0
हज

यूपी के अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने अमीर मुसलमानों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। यूपी की योगी कैबिनेट में अकेले मुस्लिम मंत्री मोहसिन ने अपील जारी कर कहा है कि अगर अमीर लोग हज सब्सिडी छोड़ते हैं तो इससे कुछ और गरीब मुस्लिमों को हज पर जाने का मौका मुहैया होगा। मोहसिन को ही यूपी सरकार में वक्फ और हज विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।

मोहसिन रज़ा ने कहा कि हज यात्रा के लिए गरीबों को सब्सिडी मिलनी चाहिए ना कि संपन्न लोगों को। मैं धनी मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे हज सब्सिडी छोड दें ताकि गरीब और जरूरतमंद हज पर जा सकें। उन्होंने कहा कि संपन्न लोग तो एक से अधिक बार हज यात्रा कर आते हैं लेकिन गरीब अपने जीवन में एक बार भी हज पर जाने में मुश्किल महसूस करता है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव में जातीय समीकरण नहीं, विकास और नोटबंदी होंगे चुनावी मुद्दे: अखिलेश यादव

बता दें कि हज सब्सिडी इस यात्रा में आने वाले बड़े खर्च को ध्यान में रखकर दी जाती है और इसे ध्यान में रखते हुए अमीरों को इसे लेने से परहेज करना चाहिए। मोहसिन ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हज कोटा 8,000 बढ़ा दिया गया है और आज यूपी के पास 29 हज़ार सीटों का कोटा है। प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी कि जिनके पास हज यात्रा पर जाने का साधन नहीं है, उन्हें हज करने में मदद मिल सके।

इसे भी पढ़िए :  सपा के राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रधान ने थामा बीजेपी का दामन

मोहसिन रजा की इस अपील को पीएम मोदी की अपील की कड़ी के बतौर देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने भी अमीर और सक्षम लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। मोदी सरकार की ‘GIVE IT UP’ योजना के तहत देश में 1 करोड़ से ज्यादा लोग बीते दो साल के दौरान गैस पर सब्सिडी छोड़ चुके हैं। इन लोगों से केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के हित में गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी जिससे सस्ती दरों में बीपीएल रेखा के नीचे लोगों को सब्सिडी सिलेंडर पहुंचाया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  सपा में दो फाड़, मुलायम ने अखिलेश और रामगोपाल को पार्टी से निष्कासित किया, दोनों के समर्थक आमने-सामने