अयोध्या केस में आज का दिन हो सकता है ऐतिहासिक, सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षकारों को देना है जवाब

0
राम जन्म भूमि
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राम जन्म भूमि विवाद पर रोज सुनवाई करने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्जी दाखिल की है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की बेंच ने मामले से जुड़े पक्षकारों से कहा था कि आपसी सहमति से मसले का हल निकलाने की कोशिश की जानी चाहिए। अदालत ने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट के जज इस बातचीत की मध्यस्थता कर सकते हैं। अदालत ने मामले से जुड़े सभी पक्षों को आज यानी 31 मार्च तक की समय सीमा दी थी। इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को आज अदालत में अपना पक्ष रखना है।

इसे भी पढ़िए :  विजय माल्या ने अपने बच्चों को दिए 4 करोड़ डॉलर, अब सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 2010 में जन्मभूमि विवाद में फैसला सुनाते हुए जमीन को तीनों पक्षकारों में बांटने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने जमीन को रामलला विराजमान, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बराबर बराबर बांटने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सभी पक्षकारों ने सुप्रीमकोर्ट में अपीलें दाखिल कर रखी हैं जो कि पिछले छह साल से लंबित हैं।

इसे भी पढ़िए :  पत्थरबाजों से निपटने के लिए पर्रिकर ने सेना को किया फ़्री हैंड !
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse