नई दिल्ली : कान्हा के अपमान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। आज दिल्ली से सटे नोएडा में प्रशांत भूषण के घर के बाहर पहुंच कर लोगों ने प्रदर्शन किया। कान्हा के अपमान से आहत लोगों ने भूषण की नेमप्लेट में कालिख पोत दी।दिल्ली के बाद लखनऊ में भी प्रशांत भूषण के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है। दरअसल योगी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वॉड के खिलाफ प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट किया और उसमें भगवान कृष्ण का ज़िक्र कर दिया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘’रोमियो ने सिर्फ एक महिला से प्यार किया था जबकि कृष्ण पौराणिक मनचले थे। क्या योगी आदित्यनाथ में दम है कि वो अपने छेड़खानी निरोधक दस्ते को एंटी कृष्णा स्कवॉयड कह सकें?’’
प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया और विवाद शुरु हो गया। बीजेपी की ओर से दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया, वहीं यूपी सरकार ने भी फौरन प्रशांत भूषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।दिल्ली में बीजेपी ने मुकदमा दर्ज कराया तो लखनऊ में कांग्रेस की ओर से भी हज़रतगंज थाने में प्रशांत भूषण के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मामले को तूल पकड़ता देख प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी। कहा, ‘’उनके बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है।’’
अगले पेज पर पढ़िए- प्रशांत भूषण ने क्या दी सफाई