गंगा आरती मे पहुंची दीपिका , मां गंगा को साफ़ रखने की अपील की

0
दीपिका

बॉलिवुड से हॉलिवुड तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोमवार शाम उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची, वहां उन्होंने गंगा आरती मे हिस्सा लिया।

सफेद कुर्ता और ग्रे शॉल पहने हुए दीपिका आरती के समय काफी शान्त नज़र आ रहीं थी। दीपिका के चेहरे पर मुस्कान थी, उन्हें देखकर लग रहा था कि यहां आकर उन्हें बहुत सुकून महसूस हो रहा है। दीपिका ने आरती के साथ-साथ वहां पूजा में भी भाग लिया।

दीपिका ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज और साध्वी भगवती के साथ गंगा आरती की। इतना ही नहीं, दीपिका ने गंगा तट पर यज्ञ में भी आहुति डाली। दीपिका यहां लोगों की नजरों से छिपती-छिपाती पहुंचीं।दीपिका ने वहां मां गंगा को साफ रखने के लिए लोगों से अपील की, उन्होंने गंगा के साथ-साथ अपने आस-पास के वातावरण को भी साफ रखने के लिए लोगों से कहा।

इसे भी पढ़िए :  भंसाली पर हुए हमले से गहरे सदमे में, दुखी और निराश हैं दीपिका

उनके कार्यक्रम को बहुत गुप्त रखा गया। यहां तक कि मीडिया तक को इससे दूर रखने की कोशिश रही, लेकिन फिर भी वह कैमरे की नजर से खुद को नहीं बचा सकीं। इससे पहले आईं खबरों की मानें तो दीपिका अभी उत्तारखंड में रुकेंगी और वह राफ्टिंग आदि का लुत्फ उठाएंगी। दीपिका की अगली फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही ‘पदमावती’ है जो 17 नवम्बर को इसी साल रिलीज़ होगी।

इसे भी पढ़िए :  सरबजीत और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, ऑस्कर लिस्ट में शामिल, सितारों ने दी बधाई