योगी ने पूरा किया किसानों से किया वादा, पढ़िए पहली मीटिंग में और क्या क्या फैसले लिए गए

0
योगी
File Photo

योगी सरकार ने पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ी राहत देते हुए एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया है. योगी कैबिनेट की मंगलवार शाम पांच बजे से बैठक शुरू हो गई. कर्ज माफी के लिए योगी सरकार 36 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. फिलहाल प्रदेश के 2.15 करोड़ किसानों का एक लाख रुपये कर्ज माफ होगा.
क्या हैं प्रमुख ऐलान गेहूं किसानों के लिए
1-सीएम ने प्रदेश में 5000 गेंहू खरीद के केंद्र ठीक से काम करें ये सुनिश्चित किया जाएगा.
2-कुल 80.25 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
3-40 लाख मीट्रिक टन पहले चरण में खरीदा जाएगा.
4-जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मांग के आधार पर और केंद्र बढ़ाए जा सकते हैं.
5-1625 रुपए कि एमएसपी के साथ 10रुपए प्रति क्विंटल ढुलाई के लिए दिए जाएगें.
6-पैसे सीधे किसान के खातें में जाएं जिससे कि बिचौलियों से बचा जा सके.
6-MSP के आलावा प्रत्येक टन गेहूं पर 10 रुपए ढुलाई और लदाई दी जाएगी,
7-बैठने की जगह हो और सफाई हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा.
आलू किसानों के लिए
1-आलू की पैदावार अच्छी होती है लेकिन किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलता है.
2-बड़ी तादात में आलू की पैदावार में खर्च भी नहीं पूरा हो पाता है.
3-सरकार सुनिश्चित करेगी कि आलू किसान को कैसे लाभ मिल सकता है.
4-आलू किसानों को सही कीमत दिलाने के लिए भी एक कमेटी का गठन.
एंटी रोमियो स्क्वायड
1-जोड़ों से बेवजह पूछताछ कर उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा.
2-महिलाओं और वंचित वर्ग को असुरक्षा का भाव रहता था.
3-पहले स्कूल-कॉलेज की लड़कियों को असुरक्षित महसूस होता था कुछ दलों के द्वारा को एंटी रोमियो स्क्वायड बदनाम करने कि कोशिश की गई लेकिन जनता इसकी तारीफ कर रही है.

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का ‘खेल’ बिगाड़ने पर लगें मुलायम, समर्थकों से कहा - कांग्रेस की सभी 105 सीटों पर लड़ो चुनाव

उद्योग नीति
1- नई उद्योग नीति लाई जाएगी. इसके लिए मंत्री समूह बनाया गया है .
2- उद्योग नीति के लिए दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित.
अन्य फैसले:
1-केशव मौर्या की अध्यक्षता में अवैध खनन को नियंत्रित करने के लिए टीम का गठन.
2-गाजीपुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण.
3-26 अवैध स्लाटर हाउस हैं उन्हे ही बंद किया गया है. इसके अतिरिक्त जहां भी बंद हुआ है वो बंदरहेगा.
4-लाइसेंस को रिन्यू करने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं.
5-NGT के निर्देशों का पालन किया जाएगा. इसी के मुताबिक योजनाएं आगे बढ़ाई जाएंगी.

इसे भी पढ़िए :  सपा में दंगल: मुलायम सिंह ने रामगोपाल के बाद CM अखिलेश यादव को भी 6 साल के लिए पार्टी से निकाला